Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशप्रयागराज
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी,कई टेंट जले
महाकुंभनगर, महाकुंभनगर में झूंसी थाना क्षेत्र में लोअर संगम के सेक्टर 19 में आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए।
सेक्टर 19 में शास्त्री पुल के नीचे शिविर में आग लगी। फायर ब्रिगेड ने इलाका सील कर दिया।फायर ब्रिगेड़ की कई गाडियों ने हालांकि आग पर काबू पा लिया है। शिविर में रह रहे लोगों के सामान जलकर राख हो गए।
किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। बताया गया है कि टेंट में खाना बनाते समय यह आग लगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।