Breaking NewsMain Slidesराज्य

नीतीश की प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है : तेजस्वी प्रसाद

गया, बिहार विधानसभ में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह प्रगति यात्रा नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरूवार को बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लियेगया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, बिहार एक गरीब राज्य है, बावजूद इसके श्री कुमार की प्रगति यात्रा पर अरबो रुपए की राशि खर्च हो रही है और इसका कोई फलाफल देखने को नहीं मिल रहा। इस. यात्रा के दौरान वे जनता से नहीं मिल रहे हैं, सिर्फ सरकार के सेवानिवृत अधिकारी ही उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं। पूरी तरह से लूट की छूट मिली हुई है।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा, ये वही नीतीश कुमार है, जो बिहार को विशेष राज्य की मांग किया करते थे। मांग पूरी ना होने पर पदयात्रा निकालने की बात करते थे। लेकिन आज वे उन्हीं के साथ जा बैठे हैं और विशेष राज्य के दर्जा के लिए कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। अब हुए वे थके-हारे व्यक्ति हैं। उनके साथ रहने वाले दो मंत्री जो उन्हें रास्ता दिखाते हैं, वह उन्हीं के इशारे पर चलते हैं, इसका वीडियो भी हमने ट्विटर पर साझा किया है।इन लोगों के पास बिहार के विकास का कोई विजन नहीं है और ना ही कोई ब्लूप्रिंट है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, भ्रष्टाचार चरम पर है।नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार बेरोजगारी एवं गरीबी में एक नंबर पर है।महंगाई से छात्र, नौजवान एवं अन्य लोग परेशान है। अपराधी बेलगाम हो चुके है। किसान परेशान है।हमारे समय में छात्रों, अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी होती थी, उन्हें रोजगार मिलता था।आज गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को पकड़ पकड़ कर पीटा जा रहा है। टूरिज्म के क्षेत्र में हमने गया-बोधगया में काफी फंड दिया था। एनडीए में दो उप मुख्यमंत्री हैं।केंद्र में भी मंत्री हैं, लेकिन एक भी विकास का काम नहीं हुआ। सिर्फ डीके बोस ही सुपर सीएम है। डीके टैक्स कैसे वसूला जा रहा है, इसका खुलासा बहुत जल्द करेंगे।

Related Articles

Back to top button