Breaking NewsMain Slidesबिज़नेसभारत

विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों पर आधारित हो सकता है आम बजट

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को अपना आठवां आम बजट पेश करेंगी जिसमें वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने का रोडमैप दिख सकता है।इस साल 1 फरवरी शनिवार को पड़ रहा है और उसी दिन बजट पेश किया जाएगा।

यह मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा और बजट आमतौर पर सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाता है और उसके बाद उसे राज्यसभा के पटल पर भी रखा जाता है। वित्त मंत्री के रूप में श्रीमती सीतारमण का यह आठवां बजट होगा, जिसमें अब तक उनके द्वारा पेश किए गए दो अंतरिम बजट भी शामिल हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की पूरी कोशिश वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की है और वित्त मंत्री का पूरा जोर इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही इन्फ्रास्ट्रक्चर व्यय, सामाजिक कल्याण, ग्रामीण भारत के साथ ही अर्थ व्यवस्था में हाल में आई नरमी को गति देने के उपायों पर हो सकती है। इसमें आम लोगों विशेषकर नौकरीपेशा लोगों को भी राहत मिल सकती है ताकि उनकी व्यय योग्य आय में वृद्धि हो सके और उनके व्यय से अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिल सके।

आमतौर पर शनिवार को शेयर बाजार में अवकाश होता है लेकिन बजट पेश किये जाने के मद्देनजर शनिवार, 1 फरवरी को शेयर बाजार खुले रहेंगे। भारतीय शेयर बाजार (बीएसई और एनएसई) 1 फरवरी, 2025 को शनिवार होने के बावजूद खुले रहेंगे और बजट वाले दिन लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। शेयर बाजार द्वारा जारी एक सर्कुलर में इसकी पुष्टि की गई है। शनिवार को बाजार अपने नियमित समय के साथ सामान्य रूप से संचालित होंगे।

Related Articles

Back to top button