Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशकानपुर

जालौन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत

जालौन, उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पम्प संचालकों एवं स्वामियों को निर्देश दिये जाते हैं कि आगामी 07 दिवसों में अपने प्रांगण में इस आशय के बड़े-बड़े होर्डिंग लगायेंगे, कि दिनांक 26 जनवरी, 2025 से किसी भी ऐसे दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा,जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेल्मेट नहीं पहना हो। सभी पेट्रोल पम्प संचालक एवं स्वामी यह भी सुनिश्चत करेंगे कि उनके प्रनिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे सदैव सक्रिय रहेंगे।इस अभियान के तहत अब से दोपहिया वाहन चालक को बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिसका उद्देश्य है कि लोग हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के पेट्रोल डलवाने पंप पर आता है, तो उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा और उसे हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी पेट्रोल पंपों को नोटिस भेजकर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button