Breaking NewsMain Slidesभारत

योगी आदित्यनाथ ने शाह, नड्डा और कोविंद को महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित

नयी दिल्ली,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा‌ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित किया।

योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी में श्री कोविंद के आवास पर भेंट की।

मुख्यमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति को महाकुंभ 2025 में आमंत्रित करते हुए उन्हें महाकुंभ 2025 के प्रतीक चिन्ह भेंट किये।

योगी आदित्यनाथ‌ ने अलग-अलग श्री शाह‌ और श्री नड्डा के आवासों पर उनसे मुलाकात की और उन्हें भी महाकुंभ 2025 के प्रतीक दिए।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सदन में मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह के साथ शिष्टाचार भेंट की और महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित किया।उन्होंने सभी को महाकुंभ 2025 के प्रतीक चिन्ह दिए जिनमें एक शाल, श्रीफल का प्रतिरुप‌ तथा अन्य प्रतीक चिन्ह शामिल है।

Related Articles

Back to top button