Breaking NewsMain Slidesराज्य

हार देख काल्पनिक योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं अरविंद केजरीवालः भाजपा

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर प्रदेश सरकार और आप पर हमला बोला है और कहा है कि श्री केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में हार दिखाई देने के कारण ऐसी योजनाओं की घोषणा करनी शुरू की, जो केवल काल्पनिक योजाए हैं, धरातल पर वो कहीं नही हैं।

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया और अरविंद केजरीवाल तथा प्रदेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि जनता की निगाह में ये राजनीतिक घोखाधड़ी के दोषी हैं।

संवाददाता सम्मेलन को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक अभय वर्मा और मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने सम्बोधित किया और कहा आज आम आदमी पार्टी उसी तरह बिलबिला रही है, जैसे कोई गलत काम या चोरी करते पकड़े जाने पर पर लोग बिलबिलाते हैं।

श्री सचदेवा ने कहा, “जेल से लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल को दिल्ली मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और अब उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में हार साफ दिखाई देने लगी, तो उन्होंने ऐसी योजनाओं की घोषणा करनी शुरू की जो केवल काल्पनिक हैं, धरातल पर वो कहीं नही हैं।

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब 12 साल की सत्ता के बाद कोई सरकार गलत बिजली- पानी बिलों को ठीक करने, गंदे पानी की जगह साफ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करवाने, टूटी सड़के ठीक करवाने जैसे कामों को पुनः सरकार में आने पर करने का आश्वासन दे रही है।

श्री सचदेवा ने कहा, “जब यह सभी झांसे फेल पड़ने लगे, तो अरविंद केजरीवाल ने एक सुनियोजित योजना बना कर अपनी पूर्व घोषित महिला सम्मान योजना को पुनः रीपैकेजिंग करके बेचना शुरू कर दिया, लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। पंजाब में पहले ही महिलाओं को इसी सम्मान योजना के नाम पर ठग चुके श्री केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को 2100 रूपए मासिक का सपना बेचना चाहा।”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इसी बीच भाजपा सांसद आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करवाने दिल्ली उच्च न्यायालय चले गये, तो राजनीतिक दूष से आयुष्मान योजना दिल्ली में ना लागू करने की हठधर्मी पर अड़े अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बुजुर्गों के लिए “संजीवनी योजना” चुनाव बाद लागू करने का सपना बेच डाला। बेशर्म श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दोनों योजनाओं के निजी कार्ड एवं फॉर्म महिलाओं और बुजुर्गों से भरवाने शुरू कर दिए।

उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद स्थिति है कि दिल्ली सरकार वह सब कर रही है, जो डिजिटल जालसाझ करते हैं। लोगों का निजी डाटा ले रहे हैं, जिसका गलत इस्तेमाल सम्भव है।”

उन्होंने कहा कि आज हार देख हताश श्री केजरीवाल भ्रम फैला रहे हैं कि सुश्री आताशी को झूठे मामले में फंसा कर गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही, जो उनकी मनगढ़ंत कहानी है। उन्होंने कहा कि सुश्री आताशी आज अगर जनता के कटघरे में खड़ी हैं, तो यह श्री केजरीवाल के रचे फर्जीवाड़े और झूठी घोषणाओं के कारण।

वहीं, गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली सरकार की सार्वजनिक सूचना से जो खुलासा हुआ है, उसमें एक शब्द का इस्तेमाल किया गया है और वह है ‘ धोखाधड़ी’ यानी दिल्ली की जनता के साथ धोखाघड़ी हो रही है। यह तो धोखाधड़ी की पराकाष्ठा हो गई है। उन्होंने हैरानी जताई कि इस योजना के अंतर्गत पुरुष आवेदकों से भी फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। उनका भी पंजीकरण किया जा रहा है, जो कि बहुत ही हास्यास्पद है। उन्होंने सवाल किया कि महिलाओं के लिए बनाई गई किसी योजना का लाभ कोई पुरुष कैसे ले सकता है। इनसे साफ जाहिर है कि इस धोखाधड़ी की जड़ें बहुत गहरी हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि आरोप लगाया कि आप के नेता और कार्यकर्ता जनता के साथ धोखाधड़ी करते करते हैं, उनसे ओटीपी लेते हैं और फिर उनके खातों से पैसे निकालने वालों का साथ देते हैं। इनका यही काम है कि झूठ बोलो जनता से, गुमराह करो और राज करो।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि ओटीपी देने के बाद जिनके पैसे निकल रहे हैं, वो भाजपा से संपर्क करे, हम उनका पैसा वापस दिलवाएँगे। उनको पूरी कानूनी मदद दिलवाएंगे और जालसाजी करने वालों को जेल भिजवाएँगे। इसके साथ ही उन्होंने धोखाधड़ी करने वाली आम आदमी पार्टी से भी सावधान रहने और इनके किसी भी प्रलोभन से बचने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button