Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

विधानसभा घेराव कार्यक्रम से डरी योगी सरकार: अजय राय

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को कहा कि जनता से जुड़े हर मुद्दे पर विफल हो चुकी योगी सरकार 18 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के विधानसभा घेराव के कार्यक्रम से डर गई है और कार्यकर्ताओं को घर से नहीं निकलने देने के निर्देश पुलिस को दे रही है।

अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से कहा कि जनता योगी सरकार के कुशासन से त्राहि त्राहि कर रही है। जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह से विफल हो चुकी येागी सरकार कांग्रेस के विधान सभा घेराव के कार्यक्रम से डर गई है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करे कि कुछ भी करना पड़े पर कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता घर से निकल कर लखनऊ नहीं पहुंच पाए। जिन जिलों से कांग्रेसी कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे वहां के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। इस निर्देश के कारण जिलों में पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी देना और आतंकित करना शुरू कर दिया है।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पुलिस के बल पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आतंकित कर रहे है, हजारों मुकदमे लगा रहे है तथा लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलते हुए धारना प्रदर्शन ,आंदोलन और घेराव रोक रहे है।

अजय राय ने कहा “ मेरी चेतावनी है कि मेरे किसी कार्यकर्ता को न रोका जाए। हम गांधीवादी दल है और आंदोलन की मर्यादा जानते है। भारत में अभी पूरी तरह फासीवाद नहीं आया है बल्कि लोकतंत्र है इसलिए लोकतंत्र की हत्या का कोई प्रयास कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।”
उन्होने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कुछ भी करो पर लखनऊ पहुंचो। विधानसभा घेर कर सरकार को आईना दिखाना है कि उसका जंगल राज अब बर्दाश्त नहीं है।

Related Articles

Back to top button