Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर गाेंडा रेलखंड में बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेन

गोरखपुर,  पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा खण्ड के परसा तिवारी स्टेशन पर गर्डर लांचिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निधारण करने का निर्णय लिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आनन्द विहार टर्मिनल से सात दिसम्बर को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इसी प्रकार अमृतसर से 07
दिसम्बर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-

गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।कटिहार से 07 दिसम्बर को चलने वाली 15707 कटिहार-

अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि एर्नाकुलम से 06 दिसम्बर को चलने वाली 12522 एर्नाकुलम-बरौनी

एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी। साबरमती से 07 दिसम्बर को चलने वाली 19409 साबरमती-

गोरखपुर एक्सप्रेस साबरमती से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।अयोध्या धाम से 08 दिसम्बर को चलने वाली 05426 अयोध्या धाम-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी अयोध्या धाम से 45 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button