Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ

परिवहन निगम बेहतर,सुलभ एवं सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के लिए कटिबंध – दयाशंकर सिंह

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं इंडियन बैंक के मध्य परिवहन निगम के कार्मिकों का स्वेच्छा से वेतन खाता इंडियन बैंक में खोले जाने पर बैंक द्वारा बीमा आदि की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में एम०ओ०यू हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन सेवा एक रिस्की सेवा है, ऐसे में हमारे कर्मचारियों के लिए यह एम ०ओ ० यू काफी लाभकारी साबित होगा।

परिवहन मंत्री ने कहा कि यह कोई नहीं चाहता कि उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु का शिकार हो, लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में ना आए इसलिए इंडियन बैंक ने एक आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की स्थिति में मृतक के परिजन को एक करोड रुपए का बीमा कवर मुहैया कराएगी । इसके अलावा टर्म लाइफ पॉलिसी भी बैंक ने उपलब्ध कराई है।उन्होंने कहा कि एक्सीडेंटल केस में 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक की बेटी की शादी के लिए एवं 10 लाख रुपए तक की सहायता मृतक के बच्चे को हायर एजुकेशन के लिए बैंक उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इंडियन बैंक से कर्मचारी जुड़े और बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है इस पॉलिसी का लाभ उठाए।

परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं पैनिक बटन का भी बटन दबाकर शुभारंभ किया ।उन्होंने कहा कि अब लोग घर बैठे ही बसों की लोकेशन जान सकेंगे और उसी के अनुसार स्टेशन अपने परिजन को लेने पहुंचेंगे।इसके अलावा आकस्मिक स्थिति में पैनिक बटन दबाकर इमरजेंसी सेवा भी प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक अत्याधुनिक सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जाए।इस अवसर पर उन्होंने चालकों/परिचालकों की वर्दी के लिए 1800 रुपए का चेक प्रदान किया।उन्होंने कहा कि जब चालक परिचालक वर्दी में बसों का संचालन करते हैं तो इससे निगम की छवि अच्छी होती है उन्होंने कहा कि यूपीएसआरटीसी को इतना मजबूत करना है कि आने वाले समय में ब्याज से ही निगम का संचालन सुगमता से होता रहे।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू,विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडियन बैंक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button