Breaking NewsMain Slidesआगराउत्तर प्रदेश
मैनपुरी में अवैध कब्जे के विरोध में दलित परिवार अनशन पर
मैनपुरी, मैनपुरी की किशनी तहसील में गुरुवार को एक दलित परिवार उसकी भूमि पर दबंगों द्वारा 10 साल से अबैध कब्जा कर लेने के कारण अनशन पर बैठ गया।
पीड़ित परिवार के मुखिया शिशुपाल ने बताया कि वह फरेंजी ग्राम पंचायत का निवासी है और उसकी जमीन पर गांव के दबंग अवैध कब्जा किये हुए हैं। न्यायालय से मुकदमा जीत जाने के बाद भी लेखपाल और तहसील के अधिकारी उसकी जमीन की मेड़बन्दी नहीं करा रहे हैं। लेखपाल भी दबंगों से मिले हुए हैं । अधिकारी उनको बार-बार बुलाते हैं पर कोई न्याय नहीं दे रहे हैं।
उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
मैनपुरी में भूमि पर अबैध कब्जों के मामलों का निपटारा नहीं हो रहा है। सर्वाधिक मामले भोगाँव और किशनी तहसील में हैं। लेखपाल मेड़बंदी के काम मे रुचि नहीं ले रहे हैं।