आई एस आई एस जुड़े अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के विरुद्ध आरोप तय
लखनऊ, एन आई ए/ए टी एस के न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी की न्यायलय में बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आई एस आई एस से जुड़े छात्रों का धारा 121A/122/120 B भारतीय दंड संहिता एवं यू ए पी ए अधिनियम की धारा 13/18/18B/38 तथा आर्म्स अधिनियम की धार 4/25 के तहत उभय पक्षो को सुनने के उपरांत आरोप तय किया गया है
विद्वान अभियोजन अधिकारी नागेंद्र गोस्वामी ए टी एस ने बताया उपरोक्त मुक़दमे में कुल 13 अभियुक्त है जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रहे जिनका संपर्क आईं इस आई एस जैसे आतंकी संगठन से सपंर्क के साक्ष्य मिला था ये भारत मे आई एस आई एस की विचारधारा का प्रचार प्रसार करके भारत मे हमले की तैयारी करने के लिए गिरोह के रूप में कार्य कर रहे थे जिनको ए टी एस ने 11 नवम्बर 2023 को गिरफ्तार किया था जिन पर बुधवार को न्यायलय द्वारा आरोप तय किया है।