Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशगोरखपुर

योगी के आशीर्वाद से खास बन जाएगा 1200 गरीब बेटियों का विवाह

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आगामी एक दिसंबर को 1200 ऐसी गरीब बेटियों की शादी बेहद खास बनने जा रही है जिनके परिवार के लिए शादी के संसाधन जुटाना पहाड़ तोड़ने जैसा दुरूह था।

आधिकाहरिक सूत्रों ने बुध्दवार को बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की इन बेटियों की शादी सरकार करा रही है। इसके लिए एक दिसंबर को गोरखपुर में होने वाले भव्य समारोह में आशीर्वाद देने के लिए सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दिसंबर को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, खाद कारखाना के परिसर में आयोजित भव्य समारोह में करीब 1200 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा। इस आयोजन में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button