Breaking NewsMain Slidesअयोध्याउत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी रामनगरी में करेंगे रामायण मेला का उदघाटन

अयोध्या, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर से शुरु होने वाले 43वें रामायण मेला का उद्घाटन करेंगे।

रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से योगी के कार्यक्रम की संस्तुति मिल गई है। उसके अनुसार मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को दोपहार दो बजे नयाघाट स्थित रामकथा पार्क में रामायण मेला का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष का रामायण मेला पांच से आठ दिसंबर तक प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पहले रामायण मेला समिति के सदस्य मुख्यमंत्री से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिले थे। जहां उन्होंने योगी आदित्यनाथ को रामायण मेला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने समिति के सदस्यों से रामायण मेला को और अधिक आकर्षक व व्यापक बनाने की चर्चा भी की थी। अब मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की संस्तुति मिल चुकी है।

Related Articles

Back to top button