Breaking NewsMain Slidesचम्पावतबागेश्वरभारतरुद्रप्रयाग

राष्ट्रपति मुर्मु ने मुंबई हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मुुंबई आतंकवादी हमले का डटकर सामना करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सुरक्षाकर्मियों तथा हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी है।

राष्ट्रपति ने मंगलवार को अपने संदेश में कहा , “ 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमलों की बरसी पर, मैं पूरे देश के साथ उन बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उनके परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती हूं। कृतज्ञ राष्ट्र अपने बहादुर सुरक्षा कर्मियों को सलाम करता है, जिन्होंने हमारे लोगों की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। यह उस संकल्प को भी दोहराने का दिन है कि भारत आतंकवाद को उसके सभी रूपों में हराने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।”

उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर 2008 को सीमा पार से समुद्र के रास्त आये आतंकवादियों ने मुंबई पर अचानक हमला किया था, जिसमें करीब 150 लोगों की मौत हो गयी थी और 300 से ज्यादा घायल हो गये थे। सुरक्षा बलों ने इस हमले को अंजाम देने वाले 10 आतंकवादियों में से एक को जीवित पकड़ लिया था, जबकि बाकी मारे गये थे।

Related Articles

Back to top button