Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशफोटो गैलरीवाराणसीवीडियो गैलरी

जौनपुर में दलित किशोरी की हत्या कर तालाब में फेंका शव

जौनपुर, उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के मुतफाबाद बाजार स्थित तालाब में शुक्रवार सुबह एक दलित किशोरी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।

शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार के लोगो ने गांव के ही तीन युवक सहित एक महिला पर किशोरी की हत्या कर शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। दलित परिवार ने इस मामले पर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये।

मृतका की मां ने आज यहां आये पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन मोहित गुप्ता के सामने भी अपनी बात रखी और साफ तौर पर स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये। उसने श्री गुप्ता को बताया कि अगर पैसा लेकर आरोपियों को छोड़ा नहीं गया होता तो आज उसकी बेटी जिंदा होती।

गौरतलब है कि मुस्तफाबाद के बेहद निर्धन परिवार की दलित बालिका 20 नवंबर बुधवार से ही दिन में गायब हो गई थी।पिता ने उसी दिन रात में मछलीशहर कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर पुलिस को दी दी। पुलिस 21 तारीख की सुबह आरोपियों को पड़कर लिया लेकिन मृतका के पिता का आरोप है कि आरोपियों को शाम तक थाने में रखने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया।

मृतका के पिता का आरोप है छूटने के बाद गुस्साए आरोपियो ने पुत्री के साथ बलात्कार करने के बाद रात में ही उसकी हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया हैं। पिता ने आरोप लगाया कि जब तक पुलिस ने तीन आरोपियों का थाने में बैठाकर रखा लेकिन उनकी पुत्री को पुलिस नहीं खोज पायी। बाद में पुलिस ने आरोपियों को पैसा लेकर छोड दिया।थाने से छूटने के बाद उसी रात गुस्साये आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ बर्बरता करने के बाद उसकी हत्या कर दी। पिता ने मछली शहर पुलिस की रिश्वतखोरी की लिखित शिकायत पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी मोहित गुप्ता से की है जो थाने के निरीक्षण हेतु आज आए हुए थे।

सीओ मछलीशहर का बयान है कि मृतक दलित किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर धारा 103(1), 238, 62(2), 64 बीएनएस और 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चारो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की जा रही है।दलित किशोरी की हत्या कर तालाब में फेंका शव

Related Articles

Back to top button