Breaking NewsMain Slidesआगराउत्तर प्रदेश

मैनपुरी में भाजपा और सपा ने एक दूसरे पर लगाये मतदान प्रभावित करने के आरोप

मैनपुरी, समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया है कि करहल विधानसभा उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर सपा के वोटरों को मतदान से रोका जा रहा है हालांकि जिला प्रशासन ने आरोप को सिरे नकार दिया है।

करहल विधान सभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आज सुबह मतदान की गति धीमी रही मगर दिन बढ़ने के साथ मतदान की गति में हल्की तेजी दिखाई दी है।प्रो यादव ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों पर समाजवादी पार्टी के वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है । भाजपा की गाड़ियां मतदाताओं को भयभीत करने का काम कर रही हैं ।दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के लोग फर्जी मतदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान हो रहा है। कहीं से गड़बड़ी की कोई खबर नहीं है।छोटी-मोटी शिकायतें आ रही हैं उनकी जांच कराई जा रही है। फर्जी मतदान किसी भी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा। 222 बूथ संवेदनशील हैं उन पर विशेष निगाह रखी जा रही सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट लगातार मतदान केंद्रों का भृमण कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button