Breaking NewsMain Slidesभारत
छह देशों के राजनयिकों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे
नयी दिल्ली, छह देशों के राजनयिकों ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने स्विट्जरलैंड, जॉर्डन, पापुआ न्यू गिनी, दक्षिण अफ्रीका, म्यांमार और मिस्र के राजनयिकों के परिचय पत्र स्वीकार किए।
परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिकों में स्विट्जरलैंड की राजदूत माया टिसफ़ी, जॉर्डन के राजदूत यूसुफ मुस्तफा अली अब्देल गनी, पापुआ न्यू गिनी के उच्चायुक्त विंसेंट सुमाले, दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त प्रोफेसर अनिल सूकलाल, म्यांमार के राजदूत ज़ॉ ऊ और मिस्र के राजदूत कामेल जायद कामेल गलाल शामिल है।