Breaking NewsMain Slidesउत्तराखंडरुद्रप्रयाग

आज खत्म होगा चुनाव प्रचार, 20 को मतदान

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में केदारनाथ विधासनसभा उप चुनाव के लिए सोमवार को शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो जाएगा। आगामी बुधवार को मतदान और 23 को मतगणना होगी।
शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना के लिये निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

इस वर्ष नौ जुलाई को केदारनाथ विधान सभा की विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हो गई थी। निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की अधिसूचना जारी की थी।
गत 22 से 29 अक्टूबर तक नामांकन प्रकिया के तहत छह प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उक्रांद से डाक्टर आशुतोष भंडारी के अलावा निर्दलीय त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया भी मैदान में हैं। बीते 17 दिनों से सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। आज, प्रचार का अंतिम दिन है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि केदारनाथ विस उप चुनाव में कुल 90875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

सोमवार को को दूरस्थ गौंडार, रांसी, चिलौंड मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी, जबकि 19 नवंबर को अन्य शेष पार्टियां रवाना की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button