Breaking NewsMain Slidesआगराउत्तर प्रदेश
फिरोजाबाद में सिर विहीन शव मिलने से सनसनी
फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस को गुरुवार सुबह गांव शाहपुर के समीप एक अज्ञात युवक का शव पडा होने की जानकारी मिली। शव का सिर धड़ से किसी धारदार हथियार से काट कर अलग किया गया था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लगता है।
युवक की उम्र करीब 20 वर्ष है जिसकी पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हैं मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है।