Breaking NewsMain Slidesराज्य

मेट्रो ने बाइक टैक्सी सेवा शुरू की महिलाओं के लिए भी अलग सेवा

नयी दिल्ली, दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है जिसमें महिलाओं के लिए अलग से बाइक टैक्सी सेवा भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो की अधिकारिक वेबसाइट की मदद से इस सेवा के लिए राइड बुक की जा सकती है।

दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने सोमवार को इस सुविधा की शुरूआत की। महिलाओं की बाइक टैक्सी शीराइड्स नाम से और सभी के लिए सामान्य सुविधा आरराइड्स के नाम से शुरू की गयी है।

शीराइड्स महिला यात्रियों को सुविधानुसार और सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक स्वतंत्र रूप से यात्रा करने का अधिकार भी देता है। इन बाइक टैक्सी को महिलाओं द्वारा ही संचालित किया जायेगा। महिलाओं द्वारा संचालित बाइक टैक्सियाँ महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करती हैं। ये इलेक्ट्रिक बाइक कार्बन फुटप्रिंट को कम करती हैं।

यह सेवा किफायती है और इसमें न्यूनतम शुल्क 10 रुपये रहेगा और उसके बाद पहले दो किमी के लिए 10 रुपया प्रति किमी और उसके बाद आठ रुपये प्रति किमी रहेगा।

फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में शुरू की गई बाइक टैक्सी सेवा अभी 12 मेट्रो स्टेशनों से उपलब्ध है, जिनमें द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम शामिल हैं। यह सेवा इन स्टेशनों से सुबह आठ बजे से रात नौ बजे के बीच 3-5 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध होगी। इसके बाद एक महीने में 100 से ज़्यादा स्टेशनों को इस सुविधा से कवर किया जाएगा और बाकी स्टेशनों को अगले तीन महीनों में कवर किया जाएगा। इस तरह डीएमआरसी के सभी 250 मेट्रो स्टेशनों पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी और मज़बूत होगी।

Related Articles

Back to top button