Breaking NewsMain Slidesभारत

प्रेस क्लब के चुनाव में गौतम लाहिरी पैनल ने दर्ज की एकतरफ़ा जीत

नयी दिल्ली, देश के पत्रकार संगठनों की सर्वोच्च संस्थान प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया(पीसीआई) के चुनाव में गौतम लाहिरी पैनल ने सभी पदों पर शानदार सफलता हासिल कर एक बार फिर इतिहास रचने का काम किया है।

इस चुनाव में अध्यक्ष के तौर पर गौतम लाहिरी को सबसे अधिक 1045 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर संगीता बरुआ को 927 वोट, महासचिव पद पर नीरज ठाकुर को 913 वोट , संयुक्त सचिव के रूप में अफ़ज़ल इमाम को 782 जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर मोहित दुबे को भी 782 वोट मिले।

अध्यक्ष पद पर परचम लहराने वाले गौतम लाहिरी ने कहा कि मीडिया की आज़ादी को बरकरार रखने के साथ साथ मीडिया संस्थानों की स्वायत्तता बनाये रखने के लिए हमारी टीम निरंतर कोशिश करती रही है और आगे भी करती रहेगी। स्वतंत्र मीडिया स्वस्थ लोकतंत्र की बुनियाद है और इसे सुरक्षित करना हमारा दायित्व है। पत्रकारों की समस्याओं को आने वाले दिनों में भी मुखरता से उठाते रहेंगे।

इसके साथ ही इस पैनल के सोलह प्रबंध समिति के सदस्यों ने जीत दर्ज की जिसमें राष्ट्रीय संवाद समिति यूनीवार्ता के मोहम्मद आज़ाद, एनएडीवी की अदिति राजपूत, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की मेघना धूलिया, कारवाँ की सुरभि कंगा, स्वतंत्र पत्रकार प्रज्ञा सिंह, नेटवर्क 18 के शंकर आनंद, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ राय चौधरी, ऑल इंडिया रेडियो के अभिषेक कुमार सिंह, असमिया प्रतिदिन के आशीष गुप्ता, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के आनिंदो चट्टोपाध्याय, एशिया टाइम्स उर्दू के अशरफ़ अली, वरिष्ठ पत्रकार नलिनी रंजन मोहंती, रिपोर्टर लाइव के पी आर सुनील, साउथ इंडिया टाइम्स के पब्बा सुरेश बाबू, वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी और सीएनएन न्यूज़ 18 के रविंद्र कुमार शामिल है।

उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में शनिवार को 1357 वोट पड़े थे।

Related Articles

Back to top button