Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशबरेली

अखिल भारतीय बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट में इस बार 13 टीमें करेंगी प्रतिभाग

महोबा, उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के चरखारी मे मेला सहस्र श्री स्वामी गोवर्धन्नाथ जू महाराज के अवसर पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हाॅकी टूर्नामेंट अबकी 25 नवम्बर से 01 दिसंबर के मध्य सम्पन्न होगा,जिसमें देश भर की चुनिंदा 13 टीमें हिस्सा लेंगी।

टूर्नामेंट समिति के महासचिव सादिक इस्लाम ने आज बताया कि इस बार हॉकी प्रेमियों को देश की नामी गिरामी टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा। कुछ स्थानीय टीमों के साथ ही देश की प्रमुख टीमों को टूर्नामेंट में इण्ट्री दी गयी है जिसमें केनरा बैंक बैंगलौर की महत्वपूर्ण टीम की स्वीकृति भी प्राप्त हो गयी है।

इसके अलावा बिहार अकादमी गंगापुर’ आरिफनगर आकादमी भोपाल’ रेलवे लखनऊ’ रेलवे कोटा’ रेलवे झांसी’ राज अकादमी भदौही’ हास्टल झांसी’ खेला इण्डिया गाजियाबाद’ ग्वालियर हास्टल ग्वालियर’ डीएचए टीकमगढ़’ स्व० जीतेन्द्र सिंह अकादमी बांदा तथा बनारस हास्टल जैसी महत्वपूर्ण टीमो का प्रदर्शन डाकबंगला मैदान में देखने को मिलेगा।

महासचिव ने कहा कि हाॅकी का जुनून चरखारी के लोगों की रग रग में बसा है और टूर्नामेंट के प्रति जनता में उत्साह हमेशा ही रहता है लेकिन कोरोना काल से नगर पालिका परिषद द्रारा टूर्नामेंट के लिए बजट की व्यवस्था न किए जाने के कारण हाॅकी प्रेमियों में निराशा का माहौल रहा और इसके आयोजन को बंद करना पड़ा । स्थानीय लोगों की रूचि को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक डाॅ़ बृजभूषण राजपूत ने पिछले साल फरवरी माह में टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था लेकिन अब पालिका द्वारा मेला बजट में बढ़ोत्तरी करते हुए टूर्नामेंट को स्वीकृति देकर एक बार फिर हाकी प्रेमियों में उत्साह का संचार किया है।

अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हाकी टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष पूर्व फौजी कुलदीप भटनागर ने कहा कि इस बार आला दर्जे का टूर्नामेंट आयोजित किए जाने का फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button