Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती में छठ पर्व पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम

बस्ती, सूर्योपासना के महापर्व छठ के मौके पर बस्ती जिले में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह तथा पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने कुंआनो नदी स्थित अमहट घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि छठ पर्व को लेकर सभी लोग डियूटी वाले स्थान पर मौजूद रहेंगे और उच्चधिकारियों को पल-पल की जानकारी देते रहेंगे।

आज नहाय खाय से छठ पर्व का शुभारम्भ हो गया है। घाटों और बाजारों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगी। सात नवम्बर शाम को अर्घ्य के समय सुरक्षा व्यवस्था में चूक न होने पाये, इसके लिये श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्गो पर बड़े वाहन का आवागमन पूरी तरह से बन्द किया जायेगा। नदी में अघ्र्य के समय एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी तथा नदी के किनारे बैराकेटिंग की व्यवस्था करायी जाय और गोताखोरों की भी टीम लगायी जायेगी।

श्री सिंह ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि घाट पर सफाई कर्मचारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाकर सफाई करायी जाये तथा लाइट व्यवस्था में किसी भी प्रकार की व्याधा न उत्पन्न होने पाये। पार्किंग की अलग व्यवस्था होने के साथ-साथ नगर पालिका द्वारा शुद्ध पेयजल की वाटर टैंक की व्यवस्था कराई जाये।
इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button