Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशकानपुर

इटावा लायन सफारी का प्रमोशन करेंगे महाभारत के ‘द्रोण’

इटावा, एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में दुनिया भर में लोकप्रिय इटावा सफारी पार्क का दीदार मंगलवार को टीवी सीरियल महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले सुरेन्द्र पाल ने किया।

करीब एक घंटे से अधिक समय तक इटावा सफारी में बिताने के बाद पाल ने कहा कि वह देश भर के तमाम चिड़ियाघर और जू में घूम करके आए हैं लेकिन जितने करीब से उन्हें शेर देखने को मिले हैं इतने करीब से कहीं पर भी वह शेर नहीं देख पाए हैं। सुरेंद्र पाल इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार पटेल और उपनिदेशक डॉ. विनय सिंह से मिले।
डॉ पटेल ने महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य को इटावा सफारी पार्क से जुड़ी हुई एक बुकलेट भेट करते हुए उनका स्वागत किया।

सुरेंद्र पाल ने कहा “ वह इटावा सफारी पार्क का प्रमोशन करने के लिए तैयार हैं अगर आप कहेंगे तो वह अपनी आवाज देकर इटावा सफारी पार्क का प्रमोशन करने के लिए तैयार है। इस सिलसिले में एक डॉक्यूमेंट्री भी तैयार की जा रही है जिसमें आगे आने वाले दिनों में महाभारत के गुरु द्रोणाचार्य की आवाज शामिल की जाएगी।”

पटेल ने बताया कि सुरेंद्र पाल ने इटावा सफारी पार्क के प्रमोशन की इच्छा प्रकट की है जिसके लिए वह उनके कृतज्ञ है। जल्द ही इटावा सफारी पार्क एक छोटी डॉक्यूमेंट्री तैयार करेगी जिसमें सुरेंद्र पाल जी की आवाज को समाहित किया जाएगा ताकि इटावा सफारी पार्क में अधिक से अधिक संख्या में देसी विदेशी पर्यटकों की आवाजाई शुरू हो सके।

Related Articles

Back to top button