Breaking NewsMain Slidesराज्य

महाराष्ट्र सरकार ने की बाबा सिद्दीकी के राजकीय अंतिम संस्कार की घोषणा

मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी के सम्मान में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने की घोषणा की, जिनकी शनिवार को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे तथा महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) के अध्यक्ष के रूप में श्री सिद्दीकी की सेवा के मद्देनजर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार करने की घोषणा की और इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button