Breaking NewsMain Slidesराज्य
कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो घायल
पटना, बिहार में पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सू्त्रों ने यहां बताया कि दो बाइक पर सवार चार लोग जा रहे थे। इस दौरान डुमरी चौराहा के समीप अनियंत्रित कार ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के हबीपुर गांव निवाी बबन प्रसाद (40), उसकी पुत्री सुरुचि कुमारी(08), और पुत्र सोनू कुमार (11) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में एक अन्य बाइक पर सवार रवि राज और कार चालक रोहित कुमार भी घायल हो गया, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।