Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
गैस सिलेंडर से लगी आग से महिला की मौत
शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के खुटार क्षेत्र में बुधवार को सिलेंडर लीक होने से छप्परदार घर में लगी आग से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि क्षेत्र के गांव इटौआ में राम सिंह के घर मंगलवार को पौत्र के नामकरण संस्कार का आयोजन था। मेहमान घर में रुके थे। बुधवार सुबह लीलावती महमानो के लिए चाय बनाने जा रही थी। गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर लीलावती (50)की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।