Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशभारतलखनऊ

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है विकसित भारत का सपना: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत की संकल्पना साकार हो रही है।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा सदस्य के रूप में तीसरी बार शपथ लेने की बधाई देते हुये अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया “ लोकसभा सदस्य के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने की आपको हार्दिक बधाई। आपके यशस्वी नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ की संकल्पना साकार हो रही है। निःसंदेह, यह तीसरा कार्यकाल 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लगातार तीसरी बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ही अनवरत तीसरी बार सांसद चुने गए हैं।

Related Articles

Back to top button