Breaking NewsMain Slidesउत्तराखंड

उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, तीन की मौत, 26 घायल

देहरादून,  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित विश्व प्रसिद्ध मां गंगोत्री धाम से दर्शन कर वापस जाते तीर्थयात्रियों की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मंगलवार रात्रि लगभग 8:50 बजे हुई इस दुर्घटना में अभी तक तीन महिला यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 26 यात्री घायल होने के कारण उपचाराधीन हैं।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बुधवार सुबह बताया कि मंगलवार को रात्रि 8:50 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस वाहन सख्या-यूके-06 पीए-1218 गंगोत्री धाम से वापिस उत्तरकाशी की और आ रही थी। बस अचानक अनियंत्रित होकर, गंगानानी के पास सड़क से 15-20 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि इस बस में वाहन चालक व परिचालक सहित कुल 29 लोग (12 महिला, 15 पुरुष और दो किशोरियां) सवार थे जिसमें 14 लोग सामान्य घायल व 12 गम्भीर घायल हैं।

मृतकों की पहचान श्रीमती दीपा वर्सलिया (55) पत्नी महेश वर्सलिया, निवासी हल्द्वानी, नीमा कैड़ा (57) पत्नी पूरण सिंह कैड़ा, निवासी रूद्रपुर उधमसिंह नगर और मीना रैक्वाल पत्नी महेन्द्र सिंह रैक्वाल, निवासी गौलापार, हल्द्वानी, नैनीताल के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button