Breaking NewsMain Slidesराज्य
चंद्रबाबू नायडू 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
विजयवाड़ा, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य एवं विधायक गोरंटला बुचैया चौधरी ने गुरुवार को यहां मीडिया को यह जानकारी दी।
श्री चौधरी ने बताया कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए 11 जून को विधायक दल की बैठक होगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री नायडू भी आठ जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्री चौधरी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह राजधानी क्षेत्र अमरावती में किया जाएगा लेकिन जगह फिलहाल तक तय नहीं है।