Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में लगायी जीत की हैट्रिक

मिर्जापुर, अपना दल (एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने कड़े मुकाबले में समाजवादी पार्टी (सपा) के रमेश बिंद को करीब 38 हजार मतों से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक बनायी है।

मतगणना के दौरान कई बार अपना दल (एस) अध्यक्ष मुकाबले में पिछड़ती नजर आयी मगर अंतत: उन्हे जीत का मीठा स्वाद मिल गया। यहां सपा उम्मीदवार रमेश बिंद ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है। अनुप्रिया पटेल को 469682 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश बिंद को 432017 मत मिले हैं। यहां बसपा उम्मीदवार मनीष तिवारी को 143861मत मिले हैं। बसपा तीसरे स्थान पर रही है।

अनुप्रिया पटेल 2019 के लोकसभा चुनाव में दो लाख 50 हजार मतों से विजयी रही थी। इस बार उन्हें जबरदस्त टक्कर मिली।

प्रदेश में सपा के पक्ष में पिछड़े वर्ग का ध्रुवीकरण यहां भी दिखा। मिर्जापुर संसदीय सीट के पांचों विधानसभा सीटों नगर, मझवा, छानबे चुनार,मड़िहान पर अनुप्रिया ने बढत हासिल की है।

Related Articles

Back to top button