Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

गर्मी से निजात पाने यमुना में उतरे दो तीर्थयात्रियों की मौत

इटावा,  उत्तर प्रदेश के इटावा में नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को भी भीषण गर्मी से बचने और राहत पाने के लिए लोग ग्रामीण इलाकों से निकलने वाली नहरों और बंबा आदि में डुबकी लगाते नजर आये।

जिले में आज 45 डिग्री तापमान पहुंच गया है। भीषण गर्मी की जद में आने से लोगों में खासी बेचैनी देखी जा रही है। इस झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए चाहे बुजुर्ग, युवा बच्चे सभी गांव देहात की नहरों में जुटे हुए देखे जा रहे है। इटावा शहर करीब 6 किलोमीटर दूर भोगनीपुर निचली गंग नहर में सैंकड़ों की संख्या में लोग राहत पाने पहुंचे देखे जा रहे है। शहरी इलाके से सैकड़ो की संख्या में लोग नहरों में नहाने के लिए पहुंच रहे है। गर्मी से प्रभावित लोग ऐसा बताते हैं कि भीषण गर्मी की जद में आने के कारण शरीर को ठंडा रखने के लिए वह नहरों के पानी का सहारा ले रहे हैं.

आम जनमानस गर्मी से बचने के लिए विभिन्न उपाय कर रहा है। सड़क किनारे बिकने वाले पेय पदार्थ हो या आइसक्रीम हो इनकी बिक्री काफी बढ़ गयी है तो वहीं एक ऐसा भी नजारा शहर छ किलोमीटर स्तिथ भोगनीपुर गंग नहर में बड़ी तादात में युवा, बुजुर्ग और छोटे बच्चे नहर और बंबा में डुबकी लगाते दिखायी दिये। हालांकि यह राहत भी सिर्फ पानी के अंदर नहाते समय ही मिल रही है। पानी से बाहर आते ही गर्म हवा और चिलचिलाती धूप का प्रकोप झेलना पड़ रहा है।

नहर के पानी में नहा रहे साहिल में बताया कि वो शहर से आज पहली बार इस नहर पर आये हैं। पारा 45 के ऊपर है आज गर्मी की तपन अधिक महसूस हो रही है। नहर के पानी में ठंडक का अहसास हो रहा है।

तुलसीराम बताते है कि नौतपा का समय चल रहा है आज सबसे अधिक गर्मी लग रही है करीब दो घंटे से यहां पानी में हैं अच्छा एहसास हो रहा है। आज सुबह से ही लोग यहां बड़ी तादात में पहुंच रहे है।

स्थानीय दुकानदार वेदराम बताते है कि मेरी दुकान नहर के पास है तो मैं देख रहा हूं कि गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई कई किलोमीटर दूर से ऑटो, बाइक, कारों से भी युवा बुजुर्ग नहाने आते है। आज भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है।

Related Articles

Back to top button