Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

मेरे जिंदा रहते गरीब,पिछड़ों का आरक्षण छीनना नामुमकिन: प्रधानमंत्री मोदी

बलरामपुर, कांग्रेस नीति इंडिया गठबंधन के आरक्षण संबंधी बयान पर कुठाराघात करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जब तक मोदी जिंदा है, गरीब पिछड़ो आदिवसियों का आरक्षण कोई छीन नही सकता।

श्रावस्ती लोकसभा और गैसड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि जनसैलाब का उत्साह प्यार साफ – साफ बता रहा है कि सपा कांग्रेस का इंडी गठबन्धन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। पूरा देश एक ही बात कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

उन्होने कहा“ इंडी गठबन्धन में भयंकर बीमारियां है। गठबंधन घोर साम्प्रदायिक,घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी है। ये कैंसर से अधिक विनाशक बन सकती है। समाज को बांटो और वोट जिहाद करवाओ इनका लक्ष्य है। ये तुष्टिकरण के लिए नई नई स्कीम लेकर आये है। जनता के काम पूछने पर वोट जिहाद कर रहे है। कांग्रेस कहती है कि आपकी सम्पत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। ये आपकी कमाई छीनकर मुसलमानों को बांटना चाहते है। पूरे देश मे एससीएसटी,दलित गरीब पिछड़ो का आरक्षण छीनकर वोट जिहाद करने वालो को देना चाहते है। ये चाहे जितना भी जोर लगा ले जब तक मोदी जिंदा है गरीब पिछड़ो आदिवसियों का आरक्षण कोई छीन नही सकता।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “ कांग्रेस ने अपने शासित राज्यो में पहले दलितों के आरक्षण पर डाका डाला l मैं गारंटी देता हूं वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है l देश मे कर्नाटक मॉडल लागू नही होने दूंगा। ये कभी लागू नही होने दूंगा।”

जनसभा में भारी भीड़ देखकर गदगद श्री मोदी ने इसे जनता का प्यार आशीर्वाद बताते हुई अपनी पूंजी बताया। उन्होंने कहा कि हैलीपैड पर पुराने साथी मिले पुरानी बाते याद करायी और 35 वर्षो पूर्व के क्षेत्र में संगठन के मेरे काम के अनुभव से मेरे मन को ताजा कर दिया। उन्होंने कहा कि कल एक वीडियो देखा कि लोग मंच पर चढ़ रहे थे। किसी ने बताया कि सपा कांग्रेस के लोग पैसा देकर भीड़ एकत्र कर रहे है। पैसा न पाने पर लोग मंच पर चढ़ रहे हैं। जब ये हाल है तो देश और जनता का क्या भला करेंगे।

उन्होने कहा “ आपने देखा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता जो कांग्रेस के शहजादे पर कंट्रोल है उनके कमांडो की तरह काम कर रहे है वे ट्वीट कर लगातार कह रहे थे निवर्तमान प्रधानमंत्री मोदी वाला मजाक उड़ाते थे। पांचवे चरण के बाद छोड़ ये मजाक उड़ाना छोड़ दिया है। उन्होंने भी मान लिया कि मोदी को पीएम बनने के लिए जनता निर्णय कर चुकी है।”

उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने में एक ही नारा एक ही मंत्र और एक ही नारा है “फिर एक बार मोदी सरकार” । मोदी ने कहा कि 24 का चुनाव भारत का भविष्य तय करने जा रहा है जिन्होंने साठ साल तक कुछ नही किया वे मोदी कामों व मोदी को रोकने के लिए एक हो गए है। उन्होने कहा कि यूपी में दो लड़को की जोड़ी लांच हुई है वही पुरानी फ्लॉप फ़िल्म वही पुराने किरदार वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म हो रहा है लेकिन एक भी नई बात नही की। इनका न कोई विजन है न ही देश को आगे ले जाने विकास और न ही अर्थव्यवस्था के बारे में कोई प्लान है। दोनो लडको ने अभी तक कोई भरोसेमंद बात नही की। ये वोट को क्यों मांग रहे हैं। बस मोदी के निर्णय को पलटने की बात कर रहे है। प्रधानमंत्री ने कहा “ दस साल में मोदी ने जो चार करोड़ गरीबो को पक्के मकान दिये चार करोड़ गरीबो के मकान छीन कर वोटबैंक को दे देंगे। मोदी के खुलवाये जनधन खातों के पैसा छीनकर उनके खातों में भेज देंगे। बिजली का कनेक्शन काट देंगे। मोदी घर घर पानी पहुंचा रहा है लेकिन सपा कांग्रेस वालो को टोटी खोलने में महारथ हासिल है ये वो भी खोल ले जायेंगे। ऐसा पाप जुल्म जनता उन्होंने नहीं करने देगी।”

उन्होंने कहा “ मोदी देश के लिए जीता है जो जो फैसले लिए इनके बस की बात नही l ये क्या क्या फैसले बदलेंगे। ये लोग 370 बहाल कर आंतकियो को जेल से निकालकर पीएम हाउस में बिरयानी खिलाएंगे। कांग्रेस आयी तो कड़े नियम कानून बदलकर भ्र्ष्टाचारियों को बचायेगे। यूपी में नौकरी देने के लिये रेट तय था। बिना सड़क बने भुगतान हो जाता था। अब ये सब बन्द हो गया। भ्र्ष्टाचार पर अंकुश से हुए नुकसान के कारण ये लोग मोदी को गाली दे रहे l मुझे और परिवार को गाली मंजूर है भ्र्ष्टाचार मंजूर नहीं है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा को पुराना गुंडाराज चाहिये। यूपी में माफियाओ की जमीनों पर गरीबो के घर बन रहे है। अब बड़े बड़े गुंडे तख्ती लटकाकर कहते है मुझे जेल भेज दो। भाजपा यूपी को पुनः उस हालात में नही जाने देगी ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि मोदी शाही खानदान से नही आया बल्कि गरीब मां का बेटा है। मुझे अपने लिए कुछ नही चाहिए।

उन्होंने कहा कि श्रावस्ती ऐतिहासिक और पौराणिक है जहाँ देश के कोने कोने से पर्यटक आना चाहते थे, सपा बसपा कांग्रेस ने श्रावस्ती के विकास ओर देश की विरासत की चिंता नही की लेकिन हमने श्रावस्ती में एयरपोर्ट के साथ बलरामपुर खलीलाबाद रेल परियोजना दी। बलरामपुर में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय,मेडिकल कॉलेज दिया। सरयू नहर परियोजना से बाढ़ का संकट खत्म होगा। ये सब सपा कांग्रेस के बस की बात नही थी। ये तो विकास के पैसे भी खा जाते है।

Related Articles

Back to top button