Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

जलियांवाला हत्याकांड के शहीदों को किया गया याद

देवरिया,जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर उत्तर प्रदेश के देवरिया में इस हत्याकांड को इतिहास की काली घटना बताते हुए भाजपा किसान मोर्चा ने शनिवार को शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को याद किया।

इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जलियावाला बाग के शहीदों का अद्वितीय साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि आज के 105 साल पहले 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के जलियावाला बाग में अंग्रेजों ने हैवानियत की हद को पार करते हुए निहत्थे भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी, यह दर्दनाक और दुख भरा दिन भारत के इतिहास में काली घटना के रूप मे दर्ज हो गया।
भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय ने कहा कि जलियावाला बाग के शहीदों की शहादत युगों-युगों तक याद की जाएगी। यह घटना हम सभी को अंग्रेजों के जुल्म की कहानी बताती रहेगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अरुण मिश्र, विजय कुशवाहा, वीरेंद्र पाठक, डॉ विनोद पाण्डेय, अशोक सिंह,सुमन्त चतुर्वेदी, नित्यानंद पाण्डेय उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button