Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
दिन दहाड़े 2 लड़कियों पर एसिड अटैक, वारदात को अंजाम दे भाग गए बाइक सवार युवक
देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र में गुरूवार को बाइक सवार बदमाशों ने सायकिल से जा रही दो लड़कियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। झुलसी लड़कियों का अस्पताल में इलाज हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि आज गौरी बाजार क्षेत्र के एक गाँव की दो युवतियां अलग-अलग सायकिल से घर से गौरी बाजार के तरफ जा रही थी कि देवगांव मोड़ के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाश युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेक कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया।
श्री शर्मा ने बताया कि एक युवती का चेहरा तथा एक की बांह ज्वलनशील पदार्थ फेकने से झुलस गयी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द ही बदमाश पकड़ लिये जायेंगे।