Breaking NewsMain Slidesराज्य
बारूदी सुरंग के विस्फोट से एक जवान शहीद
बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, सुरक्षा के लिए जवान वहां जा रहे थे कि रास्ते में बारूदी सुरंग के चपेट में आने से छत्तीसढ़ आम्स फोर्स का जवान आशीष शहीद हो गया।
जानकारी के अनुसार, शहीद जवान आशीष यादव 19वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया है जिसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को आज दुर्ग जिले के भिलाई उनके निवास पर ले जाया जाएगा।