Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशलखनऊ
जानिए कब से मिलेगा अग्निवीर परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र
लखनऊ, यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और अग्निवीर क्लर्क (कार्यालय सहायक) श्रेणियों के लिए दिसंबर 2023 में भर्ती रैली आयोजित की गई थी ।
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि जो अभ्यार्थी उक्त भर्ती रैली में उपस्थित हुए थे और शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट पाए गए थे उनका सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 10 मार्च 2024 को जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली में आयोजित की जाएगी।
उक्त परीक्षा में शामिल होने से संबंधित अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सम्बंधित अभ्यर्थियों को जाट रेजिमेंटल सेंटर, बरेली (जाट गेट) में नौ मार्च को सुबह नौ बजे उपस्थित होना होगा।