Breaking NewsMain Slidesभारत
पिछली तिमाही में बेराेजगारी की दर 6.5 प्रतिशत
नयी दिल्ली, देश में अक्टूबर – दिसंबर 2023 की तिमाही में बेरोजगारी दर 6.5 प्रतिशत रही है जबकि वर्ष 2022 की इसी तिमाही में यह आंकडा 7.2 प्रतिशत रहा है।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि पिछली तिमाही में रोजगार के अवसर में वृद्धि हुई है और बेरोजगारी की दर घटी है। देश में अक्टूबर – दिसंबर 2023 की तिमाही में बेरोजगारी दर 6.5 प्रतिशत दर्ज की गयी है। वर्ष 2022 की इसी तिमाही में यह दर 7.2 प्रतिशत रही था। जुलाई से सितंबर 2023 की तिमाही में बेरोजगारी की दर 6.6 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।
आंकड़ों के अनुसार श्रम बल में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ रही है। अक्टूबर से दिसंबर 2023 की अवधि में महिला श्रमिकों की हिस्सेदारी 22.3 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गयी है।