Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशगोरखपुर

देवरिया में 8640 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा

देवरिया, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के 21 परीक्षा केन्द्रों पर 22 दिसम्बर को कुल 8640 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा देंगे।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज यहाँ बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी, जिसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं।

इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। एआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा संचालन के दौरान पारदर्शिता एवं सख्ती का समुचित अनुपालन किया जाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् भ्रमणशील रहते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र का बारीकी से निरीक्षण करें।

सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना अनिवार्य है तथा समस्त परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश के पूर्व सघन तलाशी के उपरांत ही अनुमति दी जाए। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट मशीनों का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार की कुशासनात्मक गतिविधि अथवा परीक्षा को बाधित करने वाले कारकों पर कठोर नियंत्रण स्थापित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button