Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
स्कूली छात्र ने की आत्महत्या
कौशांबी, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा में दसवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार आदित्य (16) दसवीं का छात्र था और विज्ञानका पेपर खराब होने से तनाव में रहता था। गुरुवार की देर रात उसने विद्यालय परिसर में स्थित हॉस्टल में फांसी लगा ली।
क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि छात्र फतेहपुर जिले के धाता का निवासी था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।