Breaking NewsMain Slidesराज्य

लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपना वोट

जयपुर, राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 में इस बार चुनाव आयोग की बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराने की पहल सकारात्मक रही और 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं जिनमें करीब 57 हजार बुजुर्गों ने घर से ही अपना वोट डाला।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में गत 19 एवं 26 अप्रैल को दो चरणों में सम्पन्न हुए लोकसभा की 25 सीटों के चुनाव में बुजुर्गों को घर बैठे ही मतदान की सुविधा प्रदान करने के तहत मतदान के दिन से पहले ही विभिन्न चरणों में बुजुर्ग मतदाताओं से उनके घर जाकर मतदान कराया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के पंजीकृत पांच लाख 71 हजार 843 मतदाताओं में से तीन लाख 30 हजार 141 ने मतदान किया। इनमें दो लाख 73 हजार 450 मतदाताओं ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन( ईवीएम) और 56 हजार 691 मतदाताओं ने घर बैठे ही (होम वोटिंग) मतदान किया।

उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के 98.30 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। प्रदेश में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत 58 हजार 659 बुजुर्ग मतदाताओं में से 56 हजार 691 ने अपने घर से मतदान किया। होम वोटिंग के दौरान 986 बुजुर्गों को मृत्यु हो जाने और 982 बुजुर्गों के घर पर नहीं मिलने पर इनका इनका वोट नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि बाड़मेर, बाँसवाड़ा, गंगानगर, कोटा तथा झालावाड़ बारां में सबसे ज़्यादा बुजुर्गों के मत पड़े।

Related Articles

Back to top button