Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कौशांबी, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आज आयोजित रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों को चयन किया गया ।

कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनान्तर्गत महात्मा बुद्ध डिग्री कॉलेज, अझुवा के परिसर में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 265 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 04 नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा 133 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

रोजगार मेले का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन केके राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला, डीपीएम शिव नरेश शुक्ला एवं प्लेसमेन्ट प्रभारी सेवायोजन विनोद सिंह आदि उपस्थित रहें।

जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के के राम द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 19 फरवरी 2024 को देशराज महाविद्यालय जुवरा नारा कौशाम्बी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें 05 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए 500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्रवाई की जायेंगी।

Related Articles

Back to top button