Breaking NewsMain Slidesभारत
राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास गिराये गये संदिग्ध हथियार और गोलाबारूद बरामद
जम्मू, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिला में नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन से गिराये गये संदिग्ध हथियार और गोलाबारूद को सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बरामद किये।
सूत्रों ने कहा गुरुवार देर रात को सुरक्षा बलों ने नौशेरा सेक्टर के झांगड़ इलाके में नियंत्रण रेखा के पास एक क्वाडकॉप्टर को देखकर कुछ राउंड गाेलीबारी की थी। इसके बाद गिराये गये संदिग्ध वस्तुओं की खोज के लिए सेना के जवानों ने आज तड़के इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
सूत्रों ने कहा, “घटनास्थल से एक पिस्तौल, 37 राउंड और दो भरी हुई मैगजीन बरामद की गईं।”
उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।