Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

मुरादाबाद से लखनऊ के लिए शुरू हुई हवाईसेवा

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद भदासना एयरपोर्ट मूंढापांडे से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान ने यात्रियों को लेकर शनिवार को पहली उड़ान भरी।

मूंढापांडे क्षेत्र स्थित भदासना हवाई अड्डे पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह तथा कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विमान को रवाना किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आज़ सुबह 10 बजे मूंढापांडे स्थित एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर 19 सीटर विमान ने 10 अगस्त को पहली उड़ान भरी।

मुरादाबाद से हवाई सेवाएं शुरू करने के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री धर्मपाल सिंह तथा कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों द्वारा विमान को हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ शेफाली सिंह जिलाधिकारी अनुज सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत सिंह समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button