Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश
बस्ती में बसपा के एक और प्रत्याशी ने किया नामांकन
बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा क्षेत्र से सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से एक और प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया ।
सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए लवकुश पटेल उर्फ रिंकू पटेल ने बताया है कि मुझे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है आज मेरे द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर दिया गया है बसपा ने मुझे अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है और दया शंकर मिश्र का ए और बी फार्म खारिज करने का पत्र जारी किया है।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी से दयाशंकर मिश्र ने पहले अपना नामांकन किया था।