Breaking NewsMain Slidesखेल

धीमे ओवर रेट के लिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

विशाखापटनम, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर विशाखापटनम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट का दोषी पाये जाने पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल द्वारा जारी किए गए मीडिया रिलीज के अनुसार, “31 मार्च को विशाखापटनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुक़ाबले में स्लो ओवर रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है। इस सत्र में टीम की पहली गलती मानते हुए आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार सबसे न्यूनतम दंड के तहत पंत पर 12 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।”

उल्लेखनीय है कि इस सत्र में इससे पहले गुजरात टाइटंस पर चेन्नई के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान शुभमन गिल पर जुर्माना लगाया गया था।

Related Articles

Back to top button