Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

जौनपुर में पूर्व विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जौनपुर, उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के पूर्व विधायक नदीम जावेद के पूर्व प्रतिनिधि व पत्रकार खुर्शीद अनवर खान को अंडरवर्ल्ड डॉन अबूसलेम के गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी के मामले में जौनपुर ज़िले के खेतासराय थाने में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एंव पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल एंव दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया पर व्यंगात्मक पोस्ट लिखने के कारण 12 सितंबर की रात पूर्व विधायक नदीम जावेद के गुर्गोँ ने पत्रकार खुर्शीद अनवर पर प्राण घातक हमला किया और उनका मोबाईल फोन छीन लिया था, इस मामले में 14 सितंबर को जौनपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद सहित 6 लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था।

इस मुकदमे के बाद खुर्शीद को लगातार धमकियां मिल रही थीं। चार दिन पूर्व खुर्शीद ने पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा से मिलकर शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय थाने में आज पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button