Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेश

ऑटो पलटने से एक महिला की मौत दो घायल

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में बक्शा थाना क्षेत्र में रविवार को ओवरटेक करते समय एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे से सवारी लेकर मछलीशहर की तरफ जा रहा ऑटो बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास एक कार को ओवरटेक करने के लिए तेज गति में जाने लगा, उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को देखकर उसने ब्रेक लगाया। ब्रेक लगाते ही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई ।

इस दुर्घटना में ऑटो में सवार उर्मिला चौरसिया (50) पत्नी स्व0 राजनारायण चौरसिया निवासी ग्राम दुदौली थाना सिकरारा की मौके पर मृत्यु हो गई , जबकि एक महिला शिक्षक आराधना सिंह और त्रिभुवन गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button