Breaking NewsMain Slidesउत्तर प्रदेशखेल

आजमगढ़ में हॉकी खिलाड़ियो ने 11 हजार दीपों से भर दिया मैदान

आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के चौरी बेलहा पीजी कॉलेज तरवां के छात्र छात्राओं एवं उनके द्वारा संचालित स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह हॉकी एकेडमी के खिलाड़ियों के जीवन को प्रकाश युक्त बनाने के लिए प्रबंध तंत्र ने अनूठे अंदाज में दीपोत्सव पर्व मनाया।

ग्रामीण इलाके में पूरे हॉकी के मैदान को तेल से भरे 11हजार दीपक अपनी रोशनी की छटा कुछ इस कदर बिखेर कर ये संदेश दे रहे थे कि खिलाड़ियों का जीवन भी ऐसे ही प्रकाशमय बना रहे और ग्रामीण इलाके के यह खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकें ।

दीपावली का पर्व तो सभी लोग दीप जलाकर ही मनाते हैं,लेकिन पिछले आठ वर्षों से लगातार इसी दीपोत्सव पर्व को आजमगढ़ के चौरी बेलहा पीजी कालेज तरवा के हाकी खिलाड़ियों ने दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर दीप का उत्सव अलग अंदाज में मनाया ।

पीजी कॉलेज तरवां के प्रबंधन व सामाजिक सहयोग से हाकी खिलाड़ियों ने मैदान को दीपों को सजाकर अलग तरह से दीप जलाया। इस दीपोत्सव महापर्व पर कालेज के प्रबंधक प्रभाकर सिंह के अलावा शिक्षकों, हाकी के प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों के अलावा संदीप सिंह सोनू सहित कुछ समाजसेवियों ने पूरे मैदान में दीप जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया | इस दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत इन सभी लोगों ने दीप जलाकर की ।

इन लोगो ने हाँकी के मैदान को 11 हज़ार दीयों में दीपक जलाकर पुरे मैदान को ऐसा सजाया था की। पूरा मैदान दीपों के प्रकाश से जगमग हो उठा | इस मैदान में अकादमी के खिलाड़ियों को आप इस दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप जलते हुए देख रहे हैं । इस मैदान में ये खिलाड़ी जो दीप जला रहे है वह ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण परिवेश के रहने वाले है और यहां हॉस्टल में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । इस पीजी कॉलेज में एक हॉकी अकादमी चलाई जाती है। यह उसी हॉकी अकादमी के छात्र हैं ।

Related Articles

Back to top button