Breaking NewsMain Slidesमनोरंजन
अमिताभ के जन्मदिन पर होगा ‘एक शाम महानायक के नाम’ कार्यक्रम
उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर में सुरों की मंडली संस्थान 13 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिवस पर ‘एक शाम महानायक के नाम’ कार्यक्रम आयोजित करेगा।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिन कार्यक्रम को दो भागों में मनाया जाएगा।
अशोका पैलेस में 11 अक्टूबर को शाम पांच बजे सुरों की मण्डली के सुर साधकों द्वारा 82 फुट लम्बा विशाल केक काटी जाएगी। इस अनूठे कार्यक्रम में उन साधकों को भी आमंत्रित किया गया है, जिनका जन्मदिन भी अमिताभ के जन्मदिन को ही आता है। दूसरे भाग में 13 अक्टूबर को शाम चार बजे अशोका पैलेस में अमिताभ बच्चन पर फिल्माए और उनके द्वारा गाए गीतों पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।